haa.n.Dhii meaning in hindi
हाँड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का मझोला बरतन जो बटलोई के आकार का हो , हँड़िया
- इसी आकार का शीशे का पात्र जो सजावट के लिये कमरे में टाँगा जाता है और जिसमें मोमबत्ती जालई जाती है
हाँड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहाँड़ी से संबंधित मुहावरे
हाँड़ी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का वह पात्र जिसमें भोजन पकाया जाता है
हाँड़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हंडी; मिट्टी की बड़ी पतीली
उदाहरण
. यक हाँड़ी, दुई हाँड़ी, हाँड़ी भर
हाँड़ी के कन्नौजी अर्थ
हाँड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हंडी, हँड़िया
हाँड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- (सँ. हंडी) बटुलाई जैसी आकृति वाला मिट्टी का बर्तन
हाँड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाँड़, माटिक पाकपात्र
Noun
- earthen cooking pot.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा