हाँका

हाँका के अर्थ :

हाँका के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली जानवरों को शिकार के लिए हाँक कर उपयुक्त जगह पर लाने का उपक्रम, पुकार, टेर, ललकार, शेर आदि दरिंदे जानवरों के शिकार करने का एक ढंग, विशेष दे॰ 'हँकवा'
  • 'हाँक'

हाँका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • in hunting, an uproar (through beating of drums, cans, etc) to drive the prey towards the spot where the hunter is seated

हाँका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आखेट, शिकार खेलने की एक शैली

हाँका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुकार, टेर, ललकार, गरज

हाँका के मगही अर्थ

हांका

अरबी ; संज्ञा

  • (हाँक)शिकार के लिए पशुओं को शिकारी के पास ले जाने के लिए बाजा-गाजा से तथा बोलकर आवाज करना; हँकवा; हँकवा में लगे लोग; ललकार; दर्प या ललकारते हुए कही गई बात -

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा