हाँसी

हाँसी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हाँसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसने की क्रिया, हँसी. 2. मजाक, दिल्लगी, परिहास. 3. बदनामी, निंदा, उपहास

हाँसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसी, हँसने की क्रिया या भाव
  • परिहास, हँसी ठट्ठा, दिल्लगी, मजाक, ठठोली

    उदाहरण
    . हमरे प्रान अघात होत हैं, तुम जानत हौ हाँसी । . निर्गुन कौन देस को बासी । ऊधो ! निकु हमहिं समुझा- वहु, बूझति साँच न हाँसी ।

  • उपहास, निंदा

    उदाहरण
    . जेते ऐंड़दार दरबार सरदार सब ऊपर प्रताप दिल्लीपति को अभंग भो । मतिराम कहै करवाल के कसैया केते गाड़र से मूँड़, जह हाँसी को प्रसंग भो । . ऊधो, कही सो बहुरि न कहियो । हाँसी होन लगी या ब्रज में, अनबोले ही रहियो ।

हाँसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसी, मजाक,

हाँसी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हँसी , परिहास , ठठोलो

    उदाहरण
    . सूर स्याम को यहै परेखो इक दुख दूजे हाँसी ।

  • निंदा

हाँसी के मालवी अर्थ

  • मजाक, ठट्टा, हँसी, खिल्ली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा