haarnaa meaning in hindi
हारना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- युद्ध, क्रीड़ा, प्रतिद्बंद्विता आदि में शत्रु के सामने असफल होना , लड़ाई, खेल, बाजी या लाग डाँट में दूसरे पक्ष के मुकाबिले में न जीत सकना , पराभूत होना , परजित होना , शिकस्त खाना , जैसे,—लड़ाई में हारना, खेल या बाजी में हारना , संयो॰ क्रि॰—जाना
- व्यवहार या अभियोग में दूसरे पक्ष के मुकाबिले में कृतकार्य न होना , मुकदमा न जीतना , जैसे,—मुकदमे में हारना
- श्रांत होना , शिथिल होना , थक जाना , प्रयत्न में निराश होना , असमर्थ होना , जैसे,—जब वह उसे न ले सका, तब हारकर बैठ गया
सकर्मक क्रिया
- लड़ाई, बाजी आदि को सफलता के साथ न पूरा करना, जैसे,—बाजी हारना, दाँव हारना
- नष्ट करना या न प्राप्त करना, गँवाना, खोना, जैसे,—प्राण हारना, धन हारना
- छोड़ देना, न रख सकना, जैसे,—हिम्मत हारना, दे देना, प्रदान करना, जैसे,—बचन हारना
हारना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहारना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में हारना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हारना - ਹਾਰਨਾ
गुजराती अर्थ :
हारवुं - હારવું
पराजित थवुं - પરાજિત થવું
निष्फल थवुं - નિષ્ફલ થવું
उर्दू अर्थ :
हारना - ہارنا
फ़ेल होना - فیل ہونا
कोंकणी अर्थ :
हारप निष्फल
जावप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा