हाथा

हाथा के अर्थ :

हाथा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी औजार या हथियार का वह भाग जो मुट्ठी में पकड़ा जाता है , दस्ता
  • दो तीन हाथ लंबा लकड़ी का एक औजार जिससे सिंचाई करते समय खेत में आया हुआ पानी उलीचकर चोरों ओर पहुँचाते हैं
  • पंजे की छाप या चिह्न जो गीले पिसे चावल और हल्दी आदि पोतकर दीवार पर छापने से बनता है , छापा

    विशेष
    . उत्सव, पूजन आदि में स्त्रियाँ ऐसा छापा बनाती हैं ।

हाथा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हाथा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का बर्तन जिसमें लंबा हत्था लगा रहता है और जिससे सिंचाई होती है

पुल्लिंग

  • नर हाथी

हाथा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथियार आदि का मुट्ठा. 2. खेत सींचने का एक औजार. 3. दीवार या पीठ पर पंजे से डाली हुई ऐपन की छाप

हाथा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दस्ता, मूंठ; पंजे के निशान या चिह्न जो स्त्रियों द्वारा दरवाजे पर लगाये जाते हैं

    उदाहरण
    . घर घर देति जुबति जन हाथा ।

हाथा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छिड़क कर सिंचाई करने का बेलचानुमा एक साधन, हत्था; औजार की मूठ; तलहथी के आकार की चिपटी कलछी; नर हाथी, पट्ठा; केला का चूर

हाथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. हत्या

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा