हाऊ

हाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

हाऊ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को डराने का शब्द

हाऊ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कल्पित भयानक जंतु जिसका नाम बच्चों को डराने के लिये लिया जाता है, हौवा, भकाऊँ, जूजू

    उदाहरण
    . खेलन दूरि जात कित कान्हा । आजु सुन्यो बन हाऊ आयो तुम नहिं जानत नान्हा ।

हाऊ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हाऊ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे बच्चों को डरपाने के लिए एक मनगढ़ंत डरावने जीव का नाम, हौवा

हाऊ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हौवा, बच्चों को डराने का एक कल्पित प्राणी, भकोल

हाऊ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अच्छा, हऊ, सास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा