haav meaning in hindi
हाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पास बुलाने की क्रिया या भाव , पुकार , बुलाहट
-
संयोग या शृंगार के समय में नायिका की प्रेम-भावजनित स्वाभाविक चेष्टाएँ जो पुरुष को आकर्षित करती हैं, आह्लाद (प्रसन्नता)
विशेष
. साहित्य में ग्यारह हाव गिनाए गए हैं—लीला, विलास, विच्छित्ति, विभ्रम, किलकिंचित, मोट्टायित, विव्वोक, विहृत, कुट्टमित, ललित और हेला । भाव विधान में 'हाव' अनुभाव के ही अंतर्गत है ।उदाहरण
. साहित्य में ग्यारह हाव गिनाए गए हैं ।
हाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहाव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहाव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आकर्षण करने वाली चेष्टायें
हाव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हवा, वायु, पवन, 'हाव चलण'-किसी विशेष बात का खूब प्रचलित होना
हाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नायिका को वे चेष्टावें जो प्रसंग के समय नायक को आने का संकेत करती हैं
उदाहरण
. हाव अरु भाव करि चलत चितवत जब, कौन ऐसी जो मोहित न होई । - पुकार , बुलावा
हाव के मगही अर्थ
संज्ञा
- मुख की मुद्रा; आँख अथवा अन्य अंग द्वारा दिया गया सैन या इशारा; आकर्षक चेष्टा
हाव के मालवी अर्थ
अव्यय
- सभी, हब।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा