haazir-javaabii meaning in hindi

हाज़िर-जवाबी

हाज़िर-जवाबी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हाज़िर-जवाबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बात का उत्तर तुरंत सोच लेने की क्षमता, चटपट उत्तर देने की निपुणता, उपस्थित बुद्धि, प्रत्युत्पन्नमतित्व, प्रगल्भता

    उदाहरण
    . बीरबल की हाज़िर-जवाबी से बादशाह अकबर बहुत खुश रहता था।

हाज़िर-जवाबी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • quick-wittedness, ready wit

हाज़िर-जवाबी के कन्नौजी अर्थ

हाजिर जवाबी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात का तुरंत बढ़िया जवाब सोच लेने की शक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा