हाज़िरी

हाज़िरी के अर्थ :

हाज़िरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • presence
  • attendance, roll call

हाज़िरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपस्थित होने की अवस्था या भाव, देखिए : 'हाज़िर'

    उदाहरण
    . साँई सिरजन-हार तूँ, तूँ पावन तूँ पाक। तूँ काइम करतार तूँ, तूँ हरी हाजरी आप।

  • उपस्थिति, विद्यमानता, मौजूदगी, वर्तमानता
  • विद्यार्थियों या मज़दूरों की गणना
  • बड़ों के सामने उपस्थित रहना या होना
  • न्यायालय आदि में मुक़दमे की तारीख़ पर अभियुक्त, गवाह तथा अन्य वांछित व्यक्तियों की उपस्थिति

हाज़िरी से संबंधित मुहावरे

  • हाज़िरी देना

    उपस्थिति सूचित करना

  • हाज़िरी बजाना

    किसी अधिकारी अथवा बड़े आदमी के यहाँ बराबर उपस्थित होना, दरबार-गिरी करना

  • हाज़िरी लेना

    विद्यार्थियों अथवा मज़दूरों आदि का नाम पुकारकर उनकी उपस्थिति मालूम करना या लिखना

हाज़िरी के कन्नौजी अर्थ

हाजिरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपस्थिति, मौजूदगी

हाज़िरी के गढ़वाली अर्थ

हाजिरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपस्थिति

Noun, Feminine

  • presence, attendance

हाज़िरी के बुंदेली अर्थ

हाजिरी

  • उपस्थित

हाज़िरी के मैथिली अर्थ

हाजिरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विशेषतः कार्यालय, न्यायालय आदि में उपस्थिति

Noun, Feminine

  • attendance, presence; spl in courts and offices, appearance in person.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा