हबसी

हबसी के अर्थ :

हबसी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हबशी'

    उदाहरण
    . तिल न होइ मुख मीत पर जानौ वाको हेत । रूप खजाने की मनौ हबसी चौकी देत ।

हबसी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हबसी के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • हबस रखने वाला
  • हब्शी, उत्तरी अफ्रीका का एक प्रदेश जहाँ के रहने वाले व्यक्ति का रंग बहुत काला होता है

हबसी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हबशी जाति का आदमी

    उदाहरण
    . हबसी फिरंगी उलटि जहाज है ।

हबसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिक खाने वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा