habuub meaning in hindi

हबूब

हबूब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हबूब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का बबूला, बुल्ला

    उदाहरण
    . तन हबूब बुल्ला जस फूटा । — घट॰, पृ॰ ३१० । . यह सब मौज चौज सुख संगा, तन हबुब बुल्ले सम जाई । —घट॰, पृ॰ १५६ ।

  • निःसार बात, झूठमूठ की बात

    उदाहरण
    . साधु जानै महासाधु, खल जानै महाखल, बानी झूठी साँची कोटि उठत हबूब हैं ।

  • धूल से भरी तेज हवा, आँधी

हबूब के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पानी का बबूला ; निस्सार बात

    उदाहरण
    . आना को बीथा जुतंत माफी सबै हबूब ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा