हैरान

हैरान के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हैरान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tired, wearied
  • perplexed, confounded
  • amazed, astonished

हैरान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आश्चर्य, स्तब्ध, चकित, दंग, भौचक्का, जैसे,—(क) मैं उसे एकबारगी यहाँ देखकर हैरान हो गया, (ख) ताज की कारीगरी देख लोग हैरान हो जाते हैं, (२) श्रम, कष्ट या झंझट से व्याकुल, विकल
  • परेशान, व्यग्र, तंग, जैसे,—तुमने मुझे नाहक धूप में हैरान किया, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना

हैरान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हैरान के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • परेशान, चकित

हैरान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परेशान. 2. चकित

हैरान के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अचरज में पड़ा हुआ, आश्चर्य चकित; अचंभित, परेशान

हैरान के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • परेशान; भौचक्का, चकित

Adjective

  • harassed; amazed.

हैरान के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • परंशान, आश्चर्य चकित

हैरान के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'हरान'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा