हजामत

हजामत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हजामत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दाढ़ी, बाल बनाने की क्रिया

हजामत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • shaving
  • hair-cutting

हजामत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हज्जाम का काम , बाल बनाने का काम , दाढ़ी के बाल मूँड़ने या काटने का काम , क्षौर
  • बाल बनाने की मजदूरी
  • सिर या दाढ़ी के बढ़े हुए बाल जिन्हें काटना या मुँड़ाना हो
  • प्रवीणता, दक्षता, कुशलता, होशियारी
  • क्षौर
  • सफ़ाई
  • दुर्दशा

हजामत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हजामत के कन्नौजी अर्थ

हजामति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बाल काटने या दाढ़ी के बाल मूड़ने का काम. 2. सफाई. 3. दुर्दशा

हजामत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाढ़ी के बाल काटने की क्रिया या भाव

हजामत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाल काटने और दाढ़ी बनाने का काम; ठगने का कार्य ; हानि, नुकसान

Noun, Feminine

  • shaving, hair cutting; cheating, to be robbed, to be fleeced.

हजामत के मालवी अर्थ

क्रिया

  • बाल बनवाना, बालों की कटिंग करवाना।

हजामत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा