हकीकी

हकीकी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हकीकी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • असली, ठीक, सच्चा, सत्य
  • खास अपना, सगा, आत्मीय, जैसे,—हकीकी भाई
  • ईश्वरोन्मुख, भगवत्संबंधी, जैसे,—इश्क हकीकी

    उदाहरण
    . शगल बेहतर है इश्कबाजी का । क्या हकीकी वा क्या मजाजी का ।

  • शब्द का अर्थ, अभिधेय अर्थ

हकीकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • real (as -भाई)
  • true
  • denotative (as हक़ीक़ी अर्थ)

हकीकी के ब्रज अर्थ

  • अलौकिक प्रेम

    उदाहरण
    . इस्कहकीकी है फुरमाया। बिना मजाजी किसी न पाया ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा