hakiim meaning in bundeli
हकीम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूनानी पद्धति की दवा करने वाला वैद्य
हकीम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a physician (trained in the Unani system)
हकीम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनेक विषयों, विशेषतः तत्त्वज्ञान या दर्शन-शास्त्र का अच्छा ज्ञाता और पंडित, विद्वान, आचार्य, ज्ञानी, जैसे— हकीम अरस्तू
- जड़ी-बूटियों से तैयार की गई औषधि से रोगी का इलाज करने वाला वैद्य या डॉक्टर
-
यूनानी रीति से चिकित्सा करनेवाला वैद्य, चिकित्सक
उदाहरण
. वह एक कुशल हक़ीम से अपनी चिकित्सा करवा रहा है। - यूनानी चिकित्सा शास्त्र का ज्ञाता
हकीम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहकीम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहकीम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नूरानी व तिब्बती पद्धति का चिकित्सक
Noun
- physician of Unani system of medicine.
हकीम के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूनानी रीति से चिकित्सा करने वाला चिकित्सक, वैद्य
- विद्वान्, पंडित
हकीम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा