hakiim meaning in bundeli
हकीम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूनानी पद्धति की दवा करने वाला वैद्य
हकीम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a physician (trained in the Unani system)
हकीम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
यूनानी रीति से चिकित्सा करने वाला वैद्य, यूनानी चिकित्सा शास्त्र का ज्ञाता, चिकित्सक
उदाहरण
. वह एक कुशल हकीम से अपनी चिकित्सा करवा रहा है। - जड़ी-बूटियों से तैयार की गई औषधि से रोगी का इलाज करने वाला वैद्य या डॉक्टर
- अनेक विषयों, विशेषतः तत्वज्ञान या दर्शन-शास्त्र का अच्छा ज्ञाता और पंडित, विद्वान, आचार्य, ज्ञानी, जैसे—हकीम अरस्तू
हकीम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहकीम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहकीम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहकीम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नूरानी व तिब्बती पद्धति का चिकित्सक
Noun
- physician of Unani system of medicine.
हकीम के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूनानी रीति से चिकित्सा करने वाला चिकित्सक, वैद्य
- विद्वान, पंडित
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा