हलचल

हलचल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हलचल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • commotion, hustle
  • agitation, movement

हलचल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उधर उधर हिलता डोलता हुआ, डगमगाता हुआ, काँपता हुआ,
  • लोगों के बीच फैली हुई अधीरता, घबराहट, दौड़ धूप, शोरगुल आदि , खलबली , धूम , जैसे,—सिपाहियों के शहर में घुसते ही हलचल मच गई , क्रि॰ प्र॰—डालना , जैसे,—शिवाजी ने मुगलों की सेना में हल- चल डाल दी , पड़ना , —मचना , —मचाना
  • हिलने-डोलने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . मुर्दे में हलचल नहीं होती है ।

  • उपद्रव , दंगा
  • जन साधारण में घबराहट फैलने के कारण होने वाला कोलाहल और दौड़-धूप
  • हिलना , डोलना , कंप , विचलन
  • अनिर्णयात्मक स्थिति में मन में होनेवाली अस्थिरता

विशेषण

  • इधर उधर हिलता डोलता हुआ, डगमगाता हुआ, कंपायमान

हलचल के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आन्दोलन

हलचल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी अवसर पर होने वाला लड़ाई-झगड़ा, भाग-दौड़, शोर-गुल, तोड़-फोड़ आदि 2. उपद्रव, हड़कम्प

हलचल के कुमाउँनी अर्थ

हल चल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्थान पर लोगों का अधिक मात्रा में आना-जाना; गतिशीलता

हलचल के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हिलता डोलता या डगमगाता हुआ , विधरं

    उदाहरण
    . गरजत धुनि प्रलय काल, गोकुल भयो अंधजाल, चकित भए ग्वाल-बाल, घहरत नभ हलचल ।

  • हिलने डुलने की क्रिया या भाव ; भगदड़ , खलबली , दंगा , उपद्रव

हलचल के मैथिली अर्थ

हलचली

संज्ञा

  • चहल-पहल

Noun

  • tumult, stir, commotion, hustle.

अन्य भारतीय भाषाओं में हलचल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हलचल - ہلچل

पंजाबी अर्थ :

हलचल - ਹਲਚਲ

गुजराती अर्थ :

हलचल - હલચલ

खळभळ - ખળભળ

उपद्रव - ઉપદ્રવ

कोंकणी अर्थ :

घुसपागोंदव्ठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा