हलदू

हलदू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हलदू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत बड़ा और ऊँचा पेड़ जिसकी छाल डेढ़ अंगुल मोटी, सफेद और खुरदुरी होती है

    विशेष
    . इसके भीतर की लकड़ी पीली और बहुत मजबूत होती है । यह पेड़ तर जगहों में, जैसे हिमालय की तलहटी में, होता है । इसकी लकड़ी बहुत वजनी होती है तथा साफ करने से चमकती है । इससे खेती और सजावट के सामान जैसे, मेज, कुरसी, आलमारी, कंघियाँ, बंदूक के कुंदे इत्यादि बनते हैं । इस पेड़ को करम (दे॰ 'करम' का विशेष) भी कहते हैं ।

हलदू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हलदू के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष जिसकी लकड़ी भवन बनाने में काम आती है

Noun, Masculine

  • name of a tree useful as timber.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा