halant meaning in english
हलंत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- (a word) ending in a consonant (and not a vowel)
हलंत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शुद्ध व्यंजन जिसके उच्चारण में स्वर न मिला हो, वह चिह्न जो शुद्ध व्यंजन को व्यक्त करने के लिए लगाया जाए
विशेष
. व्यंजन दो रूपों में आते हैं।—स्वरांत और हलंत।उदाहरण
. कदाचित् के अंत में हलंत चिह्न आता है।
विशेषण
-
किसी वर्ण के आधे होने का एक सूचक चिह्न जो उस वर्ण के नीचे लगाया जाता है, शुद्ध व्यंजन में समाप्त होने वाला, जैसे— पश्चात्
उदाहरण
. पाँच हलंत शब्द लिखिए।
हलंत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहलंत के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- स्वर रहित व्यंजन, हल-चिह्नयुक्त व्यंजन
हलंत के बुंदेली अर्थ
हलन्त
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वरहीन वर्ण के नीचे लगाया जाने वाला चिन्ह
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा