हलक़

हलक़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हलक़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले की नली , कंठ

    उदाहरण
    . ऐसा यार हरीफ रहत मन हलक में ।

  • गला , गरदन
  • मुंडन , मूँड़ना , क्षौर कर्म (को॰)
  • मन में बैठना
  • गले की वे नलियाँ जिनसे भोजन पेट में उतरता है और आवाज़ निकलती है
  • शरीर का वह भाग जो सिर को धड़ से जोड़ता है
  • कंठ; गले की नली
  • गरदन
  • गले की नली

हलक़ से संबंधित मुहावरे

हलक़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the throat
  • windpipe

हलक़ के कन्नौजी अर्थ

हलक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्क, गला, कंठ

हलक़ के मगही अर्थ

हलक

संज्ञा

  • कंठ से पेट तक भोजन पहुँचाने की नली, कंठ

हलक़ के मालवी अर्थ

हलक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले की नली, कण्ठ |

हलक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा