halhalaanaa meaning in hindi

हलहलाना

  • स्रोत - हिंदी

हलहलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ऐसी वस्तु को हिलाना जिसके भीतर पानी भरा हो
  • ख़ूब ज़ोर से हिलाना-डुलाना, झकझोरना
  • ज़ोरों से भीतर घुसेड़ना या प्रवेश कराना

अकर्मक क्रिया

  • काँपना, थरथराना, कंपित होना

    उदाहरण
    . मारे बुख़ार के हलहला रहा है।

  • भयादि के कारण अपने स्थान से एकदम हिल उठना या च्युत होना

    उदाहरण
    . धमकंत धरनि अहि सिर निहाय। हलहलिय द्रिग्ग उदिद्रग्ग थाय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा