jalaanaa meaning in hindi

जलाना

  • स्रोत - हिंदी

जलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी पदार्थ को अग्नि के संयोग से अंगारे या लपट के रूप में कर देना , प्रज्वलित करना , जैसे, आग जलाना, दीया जलाना
  • (लाक्षणिक) किसी के मन में द्वेष या संताप उत्पन्न करना; किसी को चुभने या अपमानित करने वाली बात कहना; व्यथित या संतृप्त करना
  • किसी पदार्थ को बहुत गरमो पहुँचाकर या आँच की सहायता से भाप या कोयले आदि के रूप में करना , जैसे, अँगारे पर रोटी जलाना, काढ़े का पानी जलाना
  • किसी वस्तु या पदार्थ को आग में झोंकना; किसी वस्तु को जलने में प्रवृत्त करना; आग लगाना; दहकाना
  • ताप या आँच पैदा करने के लिए ईंधन को सुलगाना; प्रज्वलित करना; बालना
  • आँच के द्वारा विकृत या पोड़ित करना , झुलसाना , जैसे—अंगारे से हाथ जलाना
  • भस्म करना
  • आग के संयोग से किसी वस्तु को जलने में प्रवृत्त करना

    उदाहरण
    . खाना बनाने के लिए मालती ने चूल्हा जलाया ।

  • किसी के मन में डाह, ईर्ष्या या द्वेष आदि उत्पन्न करना , किसी के मन में संताप उत्पन्न करना
  • आग पर रखकर भाप आदि के रूप में लाना या उड़ाना

    उदाहरण
    . रजनी काढ़ा बनाने के लिए पानी को जला रही है ।

  • किसी के मन में सन्ताप, ईर्ष्या आदि उत्पन्न करना

    उदाहरण
    . जेठानी नये-नये कपड़े पहनकर अपनी देवरानी को जलाती है ।

  • दीप आदि को जलाना

    उदाहरण
    . माननीय अध्यक्ष ने समारोह का उद्घाटन करने के लिए दीप जलाया ।

  • पूरी तरह से भस्म करने के लिए आग लगाना

    उदाहरण
    . दुश्मनी की वजह से मंगल ने अपने पड़ोसी का घर जला दिया ।


अकर्मक क्रिया

  • जलमग्न होना, जलमय होना

    उदाहरण
    . महा प्रलय जब होवे भाई । स्वर्ग मृत्यु पाताल जलाई ।

जलाना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा