haliimak meaning in hindi

हलीमक

  • स्रोत - संस्कृत

हलीमक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पांडु रोग का एक भेद

    विशेष
    . यह वातपित्त के कोप से उत्पन्न कहा गया है । इसमें रोगी के चमड़े का रंग कुछ हरापन, कालापन या धूमिलपन लिए पीला हो जाता है । उसे तंद्रा, मंदाग्नि, जीर्णज्वर, अरुचि और भ्रांति होती है तथा उसके अंगों में पीड़ा रहती है ।

    उदाहरण
    . अन्न में अप्रीति और भ्रम ये उपद्रव वातपित्त से प्रकट हलीमक रोग के हैं ।

  • एक नाग असुर (को॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा