हलका

हलका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हलका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथीक दल
  • हराहि मालक गरदनिमे लटकाओल मुँगरा

Noun

  • fleet of elephants.
  • a log hung as hurdle down the neck of runaway cattle.

हलका के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • light
  • cheap (as हलका आदमी
  • हलकी बात)
  • thin (as कपड़ा)
  • faint
  • (nm) a circle, area

हलका के हिंदी अर्थ

हल्का, हलुका

विशेषण

  • जो तौल में भारी न हो , जिसमें वजन या गुरुत्व न हो , 'भारी' का उलटा , जैसे,—यह पत्थर हलका है, तुम उठा लोगे

    उदाहरण
    . गरुवा होय गुरू होय बैठे हलका डग- मग कर डोलै ।

  • जो गाढ़ा न हो , पतला , जैसे,—हलका शरबत
  • जो गहरा या चटकीला न हो , जो शोख न हो , जैसे,—हलका रंग, हलका हरा
  • जो गहरा न हो , उथला जैसे,—किनारे पर पानी हलका है
  • जो उपजाऊ न हो , जो उर्वरा न हो , अनुर्वर , जैसे,—यहाँ की जमीन हलकी है, पैदावार कम होती है
  • जो अधिक न हो , कम , थोड़ा , जैसे,—(क) हलका भोजन , (ख) हमें हलके दामों का एक घोड़ा चाहिए
  • जो जोर का न हो , मंद , थोड़ा थोड़ा , जैसे,—हलका दर्द, हलका ज्वर
  • जो कठोर या प्रचंड न हो , जो जोर से न पड़ा या बैठा हो , जैसे,—हलकी चपत, हलकी चोट ९
  • जिसमें गंभीरता या बड़प्पन न हो , ओछा , तुच्छ , टुच्चा , जैसे,—हलका आदमी, हलकी बात
  • जो करने में सहज हो , जिसमें कम परिश्रम हो , आसान , सुखसाध्य , जैसे,— हलका काम
  • जिसके ऊपर किसी कार्य या कर्तव्य का भार न हो , जिसे किसी बात के करने की फिक्र न रह गई हो , निश्चिंत जैसे,—कन्या का विवाह करके अब वे हलके हो गए
  • प्रफुल्ल , ताजा , जैसे,—नहाने से बदन हलका हो जाता है
  • जो मोटा न हो , झीना , पतला , महीन जैसे,—हलका कपड़ा
  • कम अच्छा , घटिया , जैसे,—यह माल उससे कुछ हलका पड़ता है
  • निंदित , अप्रतिष्ठित
  • जिसमें कुछ भरा न हो , खाली , छूँछा

    उदाहरण
    . सखि ! बात सुनौ इक मोहन की, निकसे मटकी सिर लै हलकै । पुनि बाँधि लई सुनिए नत नार कहूँ कहूँ कुंद करी छलकै ।

  • जो कम वज़न का हो या भारी न हो

    उदाहरण
    . उसके दाहिने हाथ में एक हल्का झोला लटक रहा था ।

  • जो चिन्ता, पीड़ा, दुख आदि से मुक्त हो

    उदाहरण
    . अपने मन की बात कह देने के बाद अब मैं हल्का हो गया ।

  • कम या थोड़ा
  • जिसमें विचार का अभाव हो
  • जो चटकीला या शोख न हो
  • निम्न कोटि का (वस्तु)
  • जो आसानी से पच जाये
  • साधारण से नीचा (स्वर)
  • बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का
  • आनुपातिक दृष्टि से कुछ कम या थोड़ा
  • जो तौल में अपेक्षाकृत अधिक भारी न हो, कम भारवाला, ' भारी ' का विपर्यय, जैसे-यह पत्थर हलका है तुम उठा सकते हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी की हिलोर, तरंग, लहर
  • पशुओं के गले में पहनाने का पट्टा

हलका से संबंधित मुहावरे

हलका के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जो भारी न हो, गहरा न हो, सहज, ओछा, जो चटकीला न हो, प्रफुल्ल महीन, घूँछा, घटिया, मन्द

हलका के कन्नौजी अर्थ

हलुका

विशेषण

  • हलका

हलका के गढ़वाली अर्थ

हळका

विशेषण

  • जो भारी न हो; अगम्भीर, साधारण तबीयत का, महत्त्वहीन

  • दे० हलका

Adjective

  • light, not heavy, of small weight or quality, unimportant, not serious.

हलका के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हिलाना , तितिरबितर करना

विशेषण

  • कम भारी ; घटिया
  • हाथियों का झुंड

    उदाहरण
    . तोर गढ़ पलका सिंगार निज दल ऐसे, हलका घुटत मोर अलका परत हैं ।

हलका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में पहने जाने वाला गहना;

    उदाहरण
    . हलका गर में पेन्हल जाई।

Noun, Masculine

  • a neck ornament.

हलका के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. हलुक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा