हमल

हमल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - हम्ल

हमल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ या बकरी का बच्चा 2. गर्भ. 3. भ्रूण.4. बोझ

हमल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conception, pregnancy

हमल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री के पेट में बच्चे का होना, पाँव भारी होना, गर्भ

    विशेष
    . अजन्मे कशेरुकी की विकसित जंतु की पहचाने जाने योग्य मुख्य विशेषताएँ दर्शाती विकास की अवस्था को हमल कहते हैं।

  • भार, बोझ
  • (ज्योतिषशास्त्र) मेष राशि
  • भेड़ या बकरी का बच्चा

हमल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हमल से संबंधित मुहावरे

  • हमल गिरना

    गर्भपात होना, पेट से बच्चे का पूरा हुए बिना निकल जाना

  • हमल गिराना

    गर्भपात करना, पेट के बच्चे को बिना समय पूरा हुए निकाल देना

  • हमल रहना

    गर्भ रहना, पेट में बच्चे की योजना होना

हमल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ
  • हमला, आक्रमण

हमल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ, उदर में पल रही संतान

हमल के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ
  • मादक वस्तु सेवन करने की लत, कुटेव

हमल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा