hamel meaning in braj
हमेल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गले का आभूषण विशेष, हार विशेष जो अशरफ़ियों या रुपयों से बनाया जाता है
उदाहरण
. दुलरी अरु तिलरी बंद तापर सुभग हमेल बिराजत। -
हाथियों के गले का एक आभूषण
उदाहरण
. हम हमेल विभूषित भूषन गंडनि भौर भमें मतवारे।
हमेल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a typical necklace of gold and silver coins
हमेल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सिक्कों या सिक्के के आकार के धातु के गोल टुकड़ों की माला जो गले में पहनी जाती है
विशेष
. यह प्रायः अशरफ़ियों या पुराने रुपयों को तागे में गूँथ कर बनती है।
हमेल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गले का एक आभूषण
हमेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुहरों या कलदारों में कुंदा जोड़कर तथा डोरे में गूँथकर बनाया जाने वाला गले का आभूषण
हमेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा