ha.n.Dhavaaii meaning in awadhi

हँड़वाई

हँड़वाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हँड़वाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोजन बनाने के बर्तन जो किसी भले आदमी के साथ अलग चलते हैं; हंड (भांड)+वाई

हँड़वाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोजन आदि गृहकार्य में प्रयुक्त होनेवाले पात्र , घर का माल असबाब , बर्तन- भाँड़ा

    उदाहरण
    . हँड़वाई घर में रही, और बिसाति न कोय । . हँड़वाइ कीय मन साज सुद्ध । उज्जल रजक्क जनु उफनि दूध ।

हँड़वाई से संबंधित मुहावरे

  • हड़वाई खाना

    बर्तन भाँड़ा बेचकर प्राप्त द्रव्य से जीवन- यापन करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा