हंगामा

हंगामा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

हंगामा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • uproar, tumult
  • upheaval, affray, riotous scene

हंगामा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपद्रव, दंगा, फ़साद, बलवा, मार-पीट, लड़ाई झगड़ा, बावेला

    उदाहरण
    . दो गुटों के बीच हुए भारी हंगामे के कारण प्रशासन को नगर में धारा 144 लागू करनी पड़ी।

  • कई लोगों के एक साथ ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न भ्रांतिपूर्ण स्थिति, शोरगुल, कल-कल, हल्ला-गुल्ला, हुल्लड़, हो-हल्ला, हलचल

    उदाहरण
    . संसद के बजट सत्र में कुछ मुद्दों पर भारी हंगामा हो रहा है।

  • उपद्रवयुक्त उछल-कूद

    उदाहरण
    . जहाँ भी दो-चार बच्चे जमा हो जाते हैं, हंगामा शुरू कर देते हैं।

  • अफ़रा-तफ़री, अराजकता

    उदाहरण
    . यदि किसी राज्य या देश की शासन-व्यवस्था योग्य हाथों में नहीं है, तो वहाँ हंगामा होने की आशंकाएँ रहती हैं।

हंगामा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हंगामा के कन्नौजी अर्थ

हंगामो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मारपीट, हुल्लड़. 2. हल्ला गुल्ला

हंगामा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपद्रव, कलह, झंझट
  • शोर गुल, हल्ला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा