ha.nkvaa meaning in awadhi
हँकवा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिकार के पहले जंगल में जानवरों को एक ओर हाँक देने का क्रम
हँकवा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- in lion-hunt, the process of driving the lion towards the hunter's station by uproarious beating of drums, cans, etc
हँकवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए उन्हें हाँककर ऐसी जगह ले जाने की क्रिया जहाँ से उनका सहजता से शिकार हो सके, शेर या किसी हिंस्र पशु के शिकार का एक ढंग
विशेष
. इसमें बहुत से लोग ढोल, ताशे आदि बजाते और शोर करते हुए, जिस स्थान पर शेर होता है, उस स्थान के चारों ओर से चलते हैं और इस प्रकार शेर को हाँककर उस मचान की ओर ले जाते हैं जहाँ शिकारी उसे मारने के लिए बंदूक भरे बैठे रहते हैं। - वह व्यक्ति जो ढोल आदि पीटकर जंगल में सोए या छिपे हुए जानवरों को अपने स्थान से भगाकर शिकारी की दिशा में ले जाता हो
विशेषण
- हाँकने वाला
हँकवा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहँकवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा