हंसी

हंसी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हंसी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा हंस, हंस की स्त्री

    उदाहरण
    . सरोवर में हंस और हंसिनी के कई जोड़े तैर रहे हैं।

  • पंजाब में अच्छी गायों की एक नसल या जाति
  • बाईस अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो मगण, एक तगण, तीन नगण, एक सगण और एक गुरु होता है, (? ? ? ? ? ? ? ?)

हंसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हंसी से संबंधित मुहावरे

  • हँसी उड़ाना

    व्यंग्यपूर्ण निंदा करना, उपहास करना, चतुराई की उक्ति द्वारा अनादर प्रकट करना

  • हँसी छूटना

    हँसी आना, हास की मुद्रा प्रकट होना

  • हँसी में उड़ाना

    किसी बात को यों ही दिल्लगी समझकर ध्यान न देना, साधारण समझकर ख़याल न करना, परिहास की बात कहकर टाल देना

  • हँसी में खाँसी

    दिल्लगी की बातचीत होते-होते झगड़ा या मारपीट की नौबत आना

हंसी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'हंसिनी'

    उदाहरण
    . कसे ल्याउँ संगीत सरोवर मगन भई गति हंसी।

हंसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राण, आत्मा, साँस
  • मादा हंस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा