taanaa meaning in hindi
ताना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        कपड़े की बुनावट में वह सूत जो लंबाई के बल होता है ,  वह तार या सूत दजिसे जुलाहे कपड़े की लंबाई के अनुसार फैलाते हैं
                                                                                
उदाहरण
. अस जोलहा कर मरम न जाना । जिन जग आइ पसारस ताना । - दरी, कालीन बुनने का करधा
 
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        गीली मिट्टी, आटे आदि से ढक्कन चिपकाकर किसी बपरतन का मुँह बंद करना, मूँदना
                                                                                
उदाहरण
. तिन श्रवनन पर दोष निरंत्तर सुनि भरि भरि तावों । - 
                                                                        ताव देना, तपाना, गरम करना
                                                                                
उदाहरण
. देव दिखावति कंचन सो तन औरन को मन तावै अगौनी । . कर कपोल अंतर नहिं पावत अति उसास तन ताइए (शब्द॰) । - पिघलाना, जैसे, घी ताना
 - तपाकर परीक्षा करना (सोना आदि धातु)
 - परीक्षा करना, जाँचना, आजमाना
 
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात, वह लगती हुई बात जिसका अर्थ कुछ छिपा हो, आक्षेप वाक्य, बोली ठोली, व्यंग्य, कटाक्ष
 - उपालंभ, गिला
 - निंदा, बुराई , क्रि॰ प्रि॰ —देना, —मारना
 
ताना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएताना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएताना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएताना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a taunt, sarcasm, gibe
 - the warp
 
ताना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- व्यंग्य, गरम करना, जाँचना
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े की बुनावट में वह सूत जो लम्बाई के बल में रहता है
 
ताना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- व्यंग्य
 
ताना के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आक्षेपपूर्ण बातें, व्यंग्य
 
Noun, Masculine
- taunt,jibe, ridicule.
 
ताना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वक्रोक्ति, व्यंग्यात्मक उद्बोधन, व्यंग्य कसना या मारना
 
ताना के ब्रज अर्थ
- वह व्यक्ति जिसके आँखों की पुतली देखते समय दूसरी ओर फिर जाये
 
ताना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बुनाई में लम्बाई के बल के सूत; एक प्रकार का करघा; (अ.) व्यंग्य, फबती; शिकायत, ओरहना
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा