हँसिया

हँसिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हँसिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाक-भाजी या चारा-घास काटने का मुठियादार, अर्द्धचन्द्राकार चाकू

हँसिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sickle

हँसिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का एक धारदार औजार जो अर्धचंद्राकार हाता है और जिससे खेत को फसल या तरकारी आदि काटी जाती है
  • लोहे की धारदार अर्धचंद्राकार पट्टी जिससे कुम्हार गीली मिट्टी काटते है
  • चमड़ा छोलकर चिकना करने का औजार
  • हाथी के अंकुश का टेढ़ा भाग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथी के अंकुश के आगे का उक्त आकार का अंश, गरदन के नीचे की धन्वाकार हड्डी, हँसली

हँसिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हँसिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक धारदार अर्धचन्द्राकार लोहे का औजार जिससे खेत की उपज काटी जाती है, गरदन के नीचे की हक़ी

हँसिया के अवधी अर्थ

हँसिआ, हँसुआ

संज्ञा

  • हँसिया

हँसिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का धनुषाकार औजार, जिससे फसल, तरकारी आदि काटते हैं

हँसिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फसल या सब्जी काटने का कृषि औजार, छोटे आकार वाली हँसुलझ्या

हँसिया के ब्रज अर्थ

हंसिया

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लोहे का एक धारदार औजार ; अंकुश का टेढ़ा भाग
  • हंसली की हड्डी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा