हंसली

हंसली के अर्थ :

हंसली के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • गले के पास छाती के ऊपर की दोनों धन्वाकार हड्डियाँ
  • गले में पहनने का एक गहना

हंसली के अंगिका अर्थ

हँसली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरदन के नीचे और छाती के ऊपर की धन्वाकार हक़ी, गलें में पहनने का एक मण्डलाकार गहना

हंसली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में पहनने का चाँदी या सोने का बना ठोस स्त्री-आभूषण, कन्धे के साथ छाती की हड्डी, कॉलर बोन (अं.)

हंसली के मालवी अर्थ

हँसली

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के गले का आभूषण, गले के पास की हड्डियों के इधर-उधर खिसक जाने की बीमारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा