hanspad meaning in hindi
हंसपद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तौल या मान, कर्ष
- हंस के पैर का चिन्ह
-
किसी छूटे हुए शब्द या अक्षर का सूचक चिन्ह, छूटे हुए अक्षर या शब्द के लिए पंक्ति के नीचे बनाया जाने वाला चिन्ह
विशेष
. लेखक जब किसी अक्षर या शब्द को भूल से छोड़ जाता तो वह अक्षर या शब्द या तो पंक्ति के ऊपर या नीचे अथवा हाशिये पर लिखा जाता था और कभी वह अक्षर या शब्द किस स्थान पर चाहिए था यह बतलाने के लिये ^ या X चिह्न भी मिलता है जिसको 'काकपद' या 'हंसपद' कहते हैं।
हंसपद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहंसपद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a script-mark to denote interposition of a word, letter or a symbol in intervening space
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा