हँसुली

हँसुली के अर्थ :

हँसुली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले के नीचे की हड्डी 2. स्त्रियों का गले में पहनने का एक आभूषण

हँसुली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see हँसली

हँसुली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हँमली'

हँसुली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में पहनने का गोल छल्ला; हँसुली

हँसुली के ब्रज अर्थ

हंसुली

स्त्रीलिंग

  • दे० 'हंसली'

हँसुली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले का एक आभूषण;

    उदाहरण
    . बेटी के बिआह खातिर महतारी आपन हँसुली बन्हकी धइले बाड़ी।

Noun, Feminine

  • a neck ornament.

हँसुली के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कंधे की धनुषाकार हड्डी; गले में पहनने का एक गोलाकार आभूषण

हँसुली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूति, एक गहना
  • छोट कचिआ. हाँसू

Noun

  • an ornament,heavy silver neck lace, collar worn round the neck as orrnament.
  • small sickle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा