हरा

हरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • green, verdant
  • fresh
  • gay, delighted

हरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • घास या पत्ती के रंग का; हरित (ग्रीन)
  • घास या पत्ती के रंग का , हरित , सब्ज , जैसे, —हरा कपड़ा, हरी पत्ती
  • तरोताज़ा
  • ख़ुश; प्रसन्न
  • प्रफुल्ल , प्रसन्न , ताजा

    उदाहरण
    . हरा भरा चेहरा . माँ बेटे को देख हरी हो गई . नहाने से जी हरा हो गया

  • अधपका (फल आदि)
  • जो मुरझाया न हो , सजीव , ताजा , जैसे, —पानी देने से पौधे हरे हो गए
  • (घाव) जो सुखा या भरा न हो , जैसे — घाव लगने से धाव फिर हरा हो गया
  • जो मुरझाया न हो या जिसमें जीवन शक्ति हो

    उदाहरण
    . सिंचाई करने से गर्मी में भी पौधे हरे हैं ।

  • जो हरे रंग का हो

    उदाहरण
    . गार्ड द्वारा हरी झंडी दिखाते ही गाड़ी चल पड़ी ।

  • दाना या फल जो पका न ही , जैसे—हरा दाना, हरे अमरुद, हरे बूट
  • जो ताजी उगी हुई घास या वृक्ष में लगी हुई पत्तियों के रंग का हो, हरित, सब्ज, जैसे-हरा कपड़ा, हरा कागज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास या पत्ती का सा रंग, हरित वर्ण, जैसे,— नीला और पीला मिलाने से हरा बन जाता है
  • वह रंग जो हरित वर्ण या घास, पत्ती के रंग जैसा होता है
  • चौपायों को खिलाने का ताजा चारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे रंग का घोड़ा, सब्जा

    उदाहरण
    . हरे कुरंग महुअ बहु भाँती । गरर कोकाह बुलाह सुपाँती ।

  • हार, माला

    उदाहरण
    . अपने कर मोतिन गुह्मो भयो हरा हरहार । . कुच दुंदन को पहिराय हरा मुख सोँधी सुरा महकावति है—श्रीधर पाठक (शब्द॰) ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हर या महादेव की स्त्री पार्वती

हरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हरा से संबंधित मुहावरे

हरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हरित, घास या सूखी पत्ती के रंग का, प्रसन्न प्रफुल्ल, जो सूखा या मरा न हो, जो पका न हो

हरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हार, माला

हरा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • परास्त करना 1 नीचा दिखाना

विशेषण

  • सब्ज , घास या पत्ती जैसे रंग का; प्रफुल्ल , ताजा ; अनपका , कच्चा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूल माला , गजरा , हार

    उदाहरण
    . आजु कहा मो तन निरखि दयो हरा हसि।

  • पशुओं का ताजा चारा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पार्वती

अन्य भारतीय भाषाओं में हरा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सब्ज़ - سبز

पंजाबी अर्थ :

हरिआ - ਹਰਿਆ

हरा - ਹਰਾ

गुजराती अर्थ :

हरुं - હરું

लीलुं - લીલું

हरित - હરિત

हरियाळी - હરિયાળી

लीलो रंग - લીલો રંગ

कोंकणी अर्थ :

पाचवो

पाचवी चार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा