हराम

हराम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हराम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निषिद्ध, विधिविरुद्ध, मनाही, बुरा, अनुचित, अविहित, दूषित, जैसे,—मुसलमानों के लिये सूद खाना हराम है

    उदाहरण
    . खात है हराम दाम करत हराम काम घट घट तिनहीं के अवयश छानेंगे ।

  • धर्मशास्त्र के अनुसार जो निषिद्ध हो
  • शरीअत के ख़िलाफ़
  • अग्राह्य
  • अपवित्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु या बात जिसका धर्मशास्त्र में निषेध हो , वर्जित बात या वस्तु
  • शूकर , सूअर जिसके छूने खाने आदि का इसलाम में निषेध है

    उदाहरण
    . आँधरो, अधम, जड़ जाजरो जरा जवन, सुकर के सावक ढका ढकेल्यो मग में । गिरो हिये हहरि हराम हो हराम हन्यो हाय हाय करत परीगो काल फँग में ।

  • बेईमानी , अधर्म , बुराई , पाप , जैसे,—(क) हराम का रुपया हम नहीं लेते , (ख) हराम की छूना बुरा है , (ग) हराम की कमाई खाते शर्म नहीं आती
  • स्त्री पुरुष का अनुचित संबंध , व्यभिचार , जैसे,—हराम का लड़का
  • इस लोक में बुरा माना जाने वाला और परलोक में अशुभ फल देने वाला कर्म

हराम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हराम से संबंधित मुहावरे

  • कोई बात हराम होना

    किसी बात का करना मुश्किल हो जाना , कोई बात न करने पाता , जैसे—रात भर इतना शोर हुआ कि नींद हराम हो गई

  • हराम करना

    किसी बात का करना मुश्किल कर देना, ऐसा करना कि कोई काम आराम से न कर सके, कोई कार्य परम कष्टप्रद और लगभग असंभव कर देना

  • हराम का खाना

    जो बेईमानी से प्राप्त हो, जो पाप या अधर्म से कमाया गया हो

  • हराम का जना

    दोगला, वर्णसंकर

हराम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ill-begotten
  • unlawful, forbidden
  • improper

हराम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बिना परिश्रम का धन

हराम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • निषिद्ध, अविहित. 2. धर्मशास्त्र के विरुद्ध. 3. हलाल का उल्टा. 4. त्याज्य, अग्राह्य
  • पापकर्म, व्यभिचार

हराम के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट, हरामी, नीच, पतित; निषिद्ध, अनैतिक, पापमय; 'हराम - क खाण'. हराम का खाना; हरामी-जारज; अरबी-हराम; हलाल का विलोम

हराम के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बुरा, अनैतिक, त्याज्य |

Adjective

  • unlawfully, begotten, bad, worthabandoning.

हराम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना परिश्रम की उपलब्धि, अवैध कमाई यौनाचार की कमाई, अवैध यौनाचार, वेश्यावृत्ति,

हराम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सूअर (मुसलमान); दोगलापन: धर्मशास्त्रों द्वारा वर्जित काम या बात

हराम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाप, कुकर्म, व्यभिचार

Noun

  • sin, vice; adultery.

हराम के मालवी अर्थ

विशेषण

  • निषिद्ध।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा