haradaa meaning in magahi
हरदा के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ की फ़सल का पीला पड़ने का एक रोग, पीलापन लिए रंग का बैल
हरदा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- yellow rust
हरदा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फ़सल में लगने वाले कीटाणुओं का समूह, फ़सल का एक रोग, गेरुई
विशेष
. यह पीले या गेरुए रंग की बुकनी रूप में फ़सल की पत्तियों पर जम जाता है और उन्हें बड़ी हानि पहुँचाता है। इसे गेरुई भी कहते हैं। -
भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर
उदाहरण
. मेरा गाँव हरदा के नज़दीक है।
हरदा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहरदा से संबंधित मुहावरे
हरदा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पौधों का एक रोग (पीला पड़ने वाला)
हरदा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गेहूँ में होने वाली बीमारी जो गेहूँ की फ़सल को पीला कर देती है
उदाहरण
. हरदा के दवाई छिट।
Noun, Masculine
- a wheat disease causing yellowing of the crop
हरदा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पक्षी
- हार (केवल पानी के खेल के लिए प्रयुक्त)
Noun, Masculine
- a bird
- defeat, (uttered only in water game)
हरदा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा