हरबोला

हरबोला के अर्थ :

हरबोला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विरुद गायक, बढ़ाचढ़ाकर प्रशंसा गीत गानेवाला, भांट

हरबोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्ययुगीन बुंदेलखंड क्षेत्र में हिंदू सैनिक को दिया गया एक नाम
  • घूम-घूमकर वीरों या राजाओं की गौरव गाथा का वर्णन करने वाला

हरबोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजाओं की वीरता और उनके गौरव की गाथा का वर्णन करने वाले एक तरह के बंदीजन

हरबोला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाध्याय उपजाति के द्वारा हाट के ब्राह्मणों की एक उपाधि, प्राचीन राजाओं की रणक्षेत्र में आगे जाने वाली सैन्य टुकड़ी, हरावल; हिरावल के सैनिक; अं०.-वैन गार्ड (झाँसी की रानी में हरबोले

हरबोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्ययुग का हिन्दू यौद्धा, वि. मराठा पुत्र के सैनिक हर-हर महादेव का नाद करते हुए युद्ध करते थे इसलिए वे हरबोला कहलाये, बुंदेलखण्ड के कुछ ग्रामों में बसी एक जाति जो वीरों की गाथा गा-गाकर भीख माँगती है, दाहिने हाथ में लोहे के पाँच-सात कड़े पहिने रहते है और उसी हाथ में ली हुई एक लकड़ी से उसको बजाते हुए गाते हैं

हरबोला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा