हरदी

हरदी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हरदी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हल्दी (एक मसाला), एक तरह का मान लेना

हरदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हल्दी'

हरदी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हरदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्दी

हरदी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्दी

हरदी के कन्नौजी अर्थ

हद्दी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्दी

हरदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्दी, एक जड़ जो मसाले और औषधियों के काम आती है

हरदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक पौधा जिसकी गाँठदार जड़ मसाला और रंगने के काम में आती है; उक्त पौधे की गाँठदार जड़; विवाह के पूर्व की एक रस्म जिस दिन वर और वधू को उनके घरों पर विधिवत हल्दी चढ़ाई जाती है; प्रसूता के लिए हल्दी आदि से बनी पुष्टई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा