harevaa meaning in hindi

हरेवा

हरेवा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हरेवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मधुर स्वर में बोलने वाली हरे रंग की एक चिड़िया, हरी बुलबुल

    विशेष
    . इस चिड़िया की चोंच काली, पैर पीले और लंबाई 14 या 15 अंगुल होती है। यह संयुक्तप्रांत, मध्य प्रदेश और बंगाल में पाई जाती है। यह पेड़ की जड़ और रेशों से कटोरे के आकार का घोंसला बनाती और दो अंडे देती है। यह बहुत मधुर स्वर में बोलती है, इससे इसे 'हरी बुलबुल' भी कहते हैं।

    उदाहरण
    . षचै बाग उठ्टे चुटक्के हरेवं। मनौं मंडियं मोज केकी परेवं।

हरेवा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हरेवा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे रंग की एक छोटी चिड़िया

हरेवा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा