हरगिज़

हरगिज़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - हर्गिज़

हरगिज़ के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • किसी दशा में, कदापि, कभी

    उदाहरण
    . मिलो जब गाँव भर से, बात कहना, बात सुनना, भूल कर मेरा, न हर्गिज नाम लेना। . वह वहाँ हरगिज़ न जाएगा।

  • किसी भी हालत में (नकारात्मक अर्थ में प्रायः 'नहीं' के साथ प्रयुक्त), कदापि, कत्तई
  • किसी भी अवस्था में ( इसके साथ नहीं या न आना आवश्यक होता है)

हरगिज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • ever, under any circumstances

हरगिज़ के कन्नौजी अर्थ

हरगिज

अव्यय

  • कभी किसी हालत में (नहीं के साथ प्रयुक्त)

हरगिज़ के गढ़वाली अर्थ

हरगिज

क्रिया-विशेषण

  • बिल्कुल, कदापि, कतई

Adverb

  • at any cost, at all, under any circumstances (used negatively).

हरगिज़ के ब्रज अर्थ

हरगिज

क्रिया-विशेषण

  • किसी भी दशा में

    उदाहरण
    . नाहक कवित रचे जो कोई हरगिज गलत पढ़े जो कोई ।

हरगिज़ के मैथिली अर्थ

हरगिज

विशेषण

  • कथमपि/किन्नहु (नहि)

Adjective

  • (not) at all.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा