harhaa meaning in english
हरहा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a plough-bull
हरहा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- नटखट, दे॰ 'हरहट'
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भेड़िया, वृक
-
हल में जोता जाने वाला बैल, हर में न नधनेवाले बैल
उदाहरण
. धीरे धीरे चल दीं, सारी दुनियाँ छल दीं, पीछे भाई के हरहों के डगले ।
हरहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहरहा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हैरान करने वाला पशु,अवारा पशु
उदाहरण
. स्त्री.लिंग हरही।
हरहा के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
तंग करने वाला तथा चंचल(पशु)
उदाहरण
. ई बैल बड़ा हरहा बा।
Adjective
- annoying and unruly (animal).
हरहा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा, विशेषण
- (हल) हल खीचने वाला बैल, खेती के काम का (बोझ ढोने का नहीं) बैल
- नटखट, जो स्थिर न रहे (मवेशी)
हरहा के मैथिली अर्थ
विशेषण
- हर बहनिहार (बड़द)
Adjective
- (bullock) yoked only in plough.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा