हरहर

हरहर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

हरहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी एवं हवा के तीव्र वेग से बहने की ध्वनि

    उदाहरण
    . नीचे प्लावन की प्रलय धार ध्वनि हरहर ।

  • जोरों से हँसने की घ्वनि

    उदाहरण
    . प्रभु जी की प्रभुताई, इंद्र हू की जड़ताई, मुनि हँसै हेरि हेरि हरि हँसै हरहर । —नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३६२ । . काम कुटिलता ही कहि गावैं हरहर हाँसा । —रै॰ बानी, पृ॰ १२ । . नंद कुँवर तब हरहर हँसै । हँसत जु रदन वदन में लसे । — नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३०१ ।

हरहर के कन्नौजी अर्थ

हर हर

  • जय-जय महादेव, शिव- शिव

हरहर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खिलखिलाकर , जोर से

हरहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (हर) शिव, महादेव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा