हरी

हरी के अर्थ :

हरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक उपकर जे खेतक मालिक बटाइदार सभसँ हरक रूपमे लैत छल

Noun

  • a levy in form of free ploughing realised by landlords from their sharecroppers.

हरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • हरित, सब्ज

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (काव्यशास्त्र) एक वर्णवृत्त जो चौदह वर्णों का होता है जिसके प्रत्येक चरण में जगण, रगण, जगण, रगण और अंत में लघु गुरु होते हैं
  • एक वृत्त का नाम जिसमें १४ वर्ण होते हैं तथा जिसके प्रत्येक चरण में जगण, रगण, जगण, रगण, और अंत में लघु गुरु होते हैं, इसे 'अनंद' भी कहते हैं
  • कश्यप की क्रोधवशा नाम की पत्नी के गर्भ से उत्पन्न दस कन्याओं में से एक जिससे सिंह, बंदर आदि पैदा हूए थे
  • कश्यप की क्रोधवशा नाम की पत्नी के गर्भ से उत्पन्न दस कन्याओं में से एक, जिससे सिंह, बन्दरों आदि की उत्पत्ति मानी गई है
  • चौदह वर्गों का एक प्रकार का वर्ण-वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में जगण, रगण, जगण, रगण और अंत में लघु गुरु होते हैं, स्त्री० [हिं०हर-हल] मध्ययुग में वह परिपाटी जिसके अनुसार असामी या खेतिहर अपना हल और बैल ले जाकर जमींदार के खेत जोतते हैं, स्त्री० सं० ' हर ' का हिं० स्त्री०, उदा०-हरी थी वह हर की, (केसर की पहेली) + पुं० हरि, वि० = हिं. ' हरा ' का स्त्री

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमींदार के खेत की जुताई में असामियों का हल बैल देकर या काम करके सहायता करना
  • एक प्रकार की घास जिसकी जड़ में नीबू की सी सुगन्ध होती है, गंध तृण
  • एक प्रकार की चाय जिसकी पत्तियाँ हरी होती हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हरि'

हरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असामी का अपना हलबैल ले जाकर जमींदार का खेत मुफ्त जोतने की पद्धति

हरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईख बोने के लिए जिस हल में पाती आदि बाँधी जाती है

विशेषण

  • हरे रंग की

हरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कृषक के सहयोग के लिए की जाने वाली सामूहिक जुताई, कृषक के आग्रह पर अन्य कृषक अपना-अपना हल बैल लेकर उसके खेत में हल चलाते हैं तथा रात्रि का भोजन उसी कृषक के यहाँ होता है, इसी के प्रथा को हरा चलाना कहते हैं, हरे रंग की (वि.)

हरी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'हरित'

    उदाहरण
    . हरी हरी अति इब लहलही, जमुना तट के ओरें ।

  • दे० 'हरि'

    उदाहरण
    . हरी संग बिहरह हैं सुकुमारी ।

हरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'हराई'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा