hariliilaa meaning in hindi

हरिलीला

हरिलीला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हरिलीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भगवान् की लीला, ईश्वर की लीला
  • चौदह अक्षरों का एक वर्णवृत्त, वर्णिक छंदों में समवृत्त का एक भेद

    विशेष
    . इसका स्वरूप इस प्रकार है—'साँची कही भरत बात सबै सुजान', —केशव (शब्द॰)। यदि अंतिम वर्ण लघु लें तब तो इसे अलग छंद कह सकते हैं; पर यदि अंतिम लघु वर्ण को गुरु के स्थान पर मानें तो यह प्रसिद्ध वसंततिलका वृत्त ही है। केशव ने ही इसका यह नाम दिया है।

हरिलीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the playful sport of हरि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा