haritkraanti meaning in english
हरितक्रांति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- green revolution
हरितक्रांति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह अभियान जिसका उद्देश्य देश के सिंचित एवं असिंचित कृषि क्षेत्रों में अधिक उपज देने वाले संकर तथा बौने बीजों के उपयोग से फसल उत्पादन में वृद्धि करना है
उदाहरण
. हरित क्रांन्ति प्रारम्भ करने का श्रेय नोबल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर नारमन बोरलॉग को जाता है। -
वह स्थिति जब देश में ख़ूब पैदावार होने लगे
उदाहरण
. हरिक्रांति के कारण ही आज देश में पर्याप्त अन्न उपलब्ध है। - भारत में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया एक अभियान, जिससे देश में खाद्यान्न का उत्पादन काफ़ी बढ़ गया
अन्य भारतीय भाषाओं में हरितक्रांति के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हरिआ क्रांती - ਹਰਿਆ ਕ੍ਰਾਂਤੀ
हरित क्रांती - ਹਰਿਤ ਕ੍ਰਾਂਤੀ
गुजराती अर्थ :
हरित क्रांति - હરિત ક્રાંતિ
उर्दू अर्थ :
सब्ज़ इंक़िलाब - سبز انقلاب
कोंकणी अर्थ :
हरित क्रांती
हरितक्रांति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा