haritkraanti meaning in hindi
हरितक्रांति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह अभियान जिसका उद्देश्य देश के सिंचित एवं असिंचित कृषि क्षेत्रों में अधिक उपज देने वाले संकर तथा बौने बीजों के उपयोग से फसल उत्पादन में वृद्धि करना है
उदाहरण
. हरित क्रांन्ति प्रारम्भ करने का श्रेय नोबल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर नारमन बोरलॉग को जाता है। -
वह स्थिति जब देश में ख़ूब पैदावार होने लगे
उदाहरण
. हरिक्रांति के कारण ही आज देश में पर्याप्त अन्न उपलब्ध है। - भारत में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया एक अभियान, जिससे देश में खाद्यान्न का उत्पादन काफ़ी बढ़ गया
हरितक्रांति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- green revolution
अन्य भारतीय भाषाओं में हरितक्रांति के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हरिआ क्रांती - ਹਰਿਆ ਕ੍ਰਾਂਤੀ
हरित क्रांती - ਹਰਿਤ ਕ੍ਰਾਂਤੀ
गुजराती अर्थ :
हरित क्रांति - હરિત ક્રાંતિ
उर्दू अर्थ :
सब्ज़ इंक़िलाब - سبز انقلاب
कोंकणी अर्थ :
हरित क्रांती
हरितक्रांति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा