हरिया

हरिया के अर्थ :

हरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड़ी फसलों को खाकर नुकसान पहुँचाने वाले पक्षी

हरिया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल जोतने वाला व्यक्ति, हलवाहा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हराभरापन, प्रफुल्लता

    उदाहरण
    . आगे आगे दौं जलै रे पीछे हरिया होय। कहत कबीर सुनो भाइ साधो हरि भज निर्मल होय।

हरिया के ब्रज अर्थ

हरिया'

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • हराभरा होना; प्रफुल्लित होना , उमंगित होना

    उदाहरण
    . हरित बाल जोबन हरियानो, आगम ऋतु बसंत को जानो ।


पुल्लिंग

  • हल जोतने वाला , हलवाहा

हरिया के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हरा, हरे रंग का।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा