हरियाली

हरियाली के अर्थ :

हरियाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास पेड़, पौधों आदि का विस्तार

हरियाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • greenery, verdure
  • vegetation

हरियाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हरे-हरे पेड़ पौधों अथवा घास का समूह या विस्तार

    उदाहरण
    . बरसात में चारों ओर हरियाली छा जाती है।

  • हरेपन का विस्तार, हरे रंग का फैलाव, हरा रंग
  • हरा चारा जो चौपायों के सामने डाला जाता है
  • दूर्वा, दूब
  • कजली का पर्व, हरियाली तीज

    उदाहरण
    . उसी दिन से कजली अथवा 'हरियाली' की स्थापना होती।

हरियाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हरियाली से संबंधित मुहावरे

  • हरियाली सूझना

    चारों ओर आनंद ही आनंद दिखाई पड़ना, मौज की बातों की ओर ही ध्यान रहना, आनंद में मग्न रहना

हरियाली के ब्रज अर्थ

  • हरापन , हरे रंग का विस्तार ; सब्जी का फैलाव

हरियाली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भरी-भरी पृथ्वी, घासतृण एवं शस्य से परिपूर्ण हरापन।

अन्य भारतीय भाषाओं में हरियाली के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हरिआवल - ਹਰਿਆਵਲ

हरिआउल - ਹਰਿਆਉਲ

खुशी - ਖੁਸ਼ੀ

गुजराती अर्थ :

हरियाळी - હરિયાળી

लीलोतरी - લીલોતરી

लीलोतरीनी शोभा - લીલોતરીની શોભા

उर्दू अर्थ :

सब्ज़ा - سبزہ

सबज़ाज़ार - سبزہ زار

सरसब्ज़ी - سرسبزی

कोंकणी अर्थ :

पाचवीचार भूंय

आनंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा