हरकारा

हरकारा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

हरकारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a courier
  • dak-runner

हरकारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिट्ठी पत्री ले जानेवाला, सँदेसा ले जानेवाला

    उदाहरण
    . हरकारा घोड़े पर सवार होते ही आँखों से ओझल हो गया ।

  • चिट्ठी- रसाँ, डाकिया

हरकारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाकिया (सन्देश या चिही पहुॅचाने वाला)

हरकारा के कन्नौजी अर्थ

हरकारो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूत, डाकिया

हरकारा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हलकारा , चिट्ठियाँ ढोने वाला

हरकारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राजसी यात्रामे बाटसँ लोककें हटएबा लए आगाँ-आगाँ चलनिहार सेवक, अग्रगामी दूत
  • द्रुत गतिएँ डाक लए चलनिहार कर्मचारी, दौड़ाहा

Noun

  • fore-runner.
  • dak runner, courier.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा